नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- सभी परियोजनाओं में सामूहिक गान का आयोजन किया गया शिमला(संवाददाता)। एसजेवीएन ने शिमला स्थित अपने कारपोरेट मुख्यालय में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के सामूहिक गायन का आयोजन करके इसकी 150वीं वर्षगांठ मनाई। कार्यक्रम का आयोजन निगम के सीएमडी भूपेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में हुआ। इस कार्यक्रम में निदेशक (कार्मिक) अजय शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। एसजेवीएन ने अखिल भारत में अपनी सभी परियोजनाओं और कार्यालयों में सामूहिक गायन का आयोजन करके वर्ष भर चलने वाले इस समारोह की शुरुआत की। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली से राष्ट्र को संबोधित किया तथा इस कार्यक्रम का एसजेवीएन कर्मचारियों के लिए सीधा प्रसारण किया गया। निगम के निदेशक कार्मिक अजय कुमार शर्मा ने कहा कि वंदे मातरम हमारे राष्ट्र की समृ...