रांची, दिसम्बर 28 -- शुभम किशोर रांची। राजधानी के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में रविवार की शाम महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के दूसरे सीजन की शुरुआत रोमांचक मुकाबले के साथ हुई। उद्घाटन मैच में एसजी पाइपर्स ने दमदार प्रदर्शन किया। उसने रांची रॉयल्स को 2-0 से पराजित कर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया। पहला क्वार्टर बराबरी पर, नवनीत ने दिलाई बढ़त मैच का पहला क्वार्टर दोनों टीमों के बीच कड़े संघर्ष में बराबरी पर छूटा। खेल के 27वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को एसजी पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर ने गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 की अहम बढ़त दिला दी। इस दौरान दोनों टीमों को पेनाल्टी कॉर्नर के कई मौके मिले, लेकिन उन्हें भुनाने में खिलाड़ी चूकती रहीं। वियाना टेरेसा का शानदार फील्ड गोल दूसरे हाफ में एसजी पाइपर्स का दबदबा ...