हापुड़, सितम्बर 27 -- शुक्रवार को एसजीवी इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में हापुड़ के जीएस कॉलेज से आईं डॉ. मधुबाला ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी और उन्हें विभिन्न समस्याओं से बचाव के उपाय बताए। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने बच्चों को बीमारियों से बचाव, व्यक्तिगत स्वच्छता और संतुलित आहार के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही छात्राओं को विशेष रूप से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक किया गया और उनसे निपटने के तरीके भी बताए गए। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका समाधान विशेषज्ञों ने सरल और व्यवहारिक तरीके से किया। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और स्वास्...