रांची, सितम्बर 19 -- खूंटी, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित नेत्र सेवा पखवाड़ा (17 से 27 सितम्बर) के अंतर्गत एसजीवीएस अस्पताल में शुक्रवार को 18 मोतियाबिंद रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि यह सेवा कार्य समाज के जरूरतमंद लोगों को दृष्टि की नई रोशनी प्रदान करने का माध्यम है। कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन कराए हुए रोगियों के बीच साड़ी और धोती का वितरण भी किया गया। मौके पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनोज साहू, ज्योतिष भगत, संजय चौरेसिया, जय भला, मुसाफिर विश्वकर्मा समेत अनेक गणमान्य लोग एवं मरीज उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...