नई दिल्ली, जनवरी 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी के खिलाफ दिल्ली विधानसभा में कथित तौर पर सिख धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने गुरु साहिबान की गरिमा की रक्षा और सिख मान्यताओं का सम्मान करने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की। एसजीपीसी की तरफ से यह कहा गया कि आतिशी की टिप्पणी हमारे गुरुओं के खिलाफ है। इसे हम सहन नहीं करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...