लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ। एसजीपीजीआई में मरीजों और उनकी देखरेख करने वालों के मोबाइल फोन चोरी करने वाला एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इस्मार उर्फ़ पुल्लू है, जो मौजम नगर चौकी क्षेत्र का रहने वाला है और आरोपी के कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल फोन, दो की-पैड मोबाइल, एक जिओ कंपनी की सिम और 200 रुपये नकद बरामद किए गए। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। शांति व्यवस्था भंग करने वाला युवक गिरफ्तार लखनऊ। थाना मलिहाबाद क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी आरोपी मनजीत कुमार (उम्र 21 वर्ष) गांव सैथवा का निवासी है और मजदूरी करता है। उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार 15 नवंबर की रात करीब 9:30 बजे कुछ लोग चौराहे पर विवाद कर रहे थे।

हि...