प्रयागराज, जुलाई 7 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी में पंजीयन कराने के बाद करोड़ों की कर चोरी करने वाले अब ठगी नहीं कर पाएंगे। मुख्यमंत्री के आदेश पर जीएसटी ने प्रयागराज मंडल के लगभग 95 हजार से अधिक व्यापारियों का भौतिक सत्यापन शुरू कर दिया है। इनमें कई ऐसे व्यापारी रडार पर हैं जिनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी है। अब तक फर्जीवाड़ा करके कर चोरी के आरोप में तीन व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज हुआ। दोनों ने बिजली बिल के नाम पर किया था खेल एसजीएसटी के सहायक आयुक्त राजेंद्र सिंह यादव ने नैनी स्थित विकास इंटरप्राइजेज के मालिक विकास कुमार जायसवाल और मोहम्मद इंटर प्राइजेज के मालिक मो. मोसीन उर्फ मोहम्मद के खिलाफ 17 करोड़ कर चोरी के आरोप में नैनी व झूंसी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जांच में खुलासा हुआ कि नैन...