कानपुर, अप्रैल 18 -- कानपुर। स्टेट जीएसटी विभाग ने गुरुवार देर रात टीपीनगर में अवैध रूप से चल रहे सुपाड़ी के कारोबार की सूचना पर छापा मारा। पांच घंटे तक चली कार्रवाई में 855 बोरी लगभग 567 क्विंटल सुपाड़ी को कब्जे में लिया गया। बरामद माल का कोई कागजात न दिखा पाने पर गोदाम को सीज कर दिया गया। सुपाड़ी का बाजार अनुमानित मूल्य लगभग 1.50 करोड़ है। सचल दल ने एक वाहन पर लोड तीन बोरी सुपाड़ी पकड़ी। उपायुक्त एसआईबी विनय गौतम के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में जानकारी मिली कि उक्त गोदाम का संचालन वीर बहादुर रैकवार दो माह से कर रहे हैं। सुपाड़ी कटिंग के लिए आठ मशीनें गोदाम पर पाई गईं। इसमें से छह मशीनों से कटिंग की जा रही थी। कार्रवाई ज्वाइंट कमिश्नर रणकेंद्र सिंह व एडिशनल कमिश्नर एसआईबी कुमार आनंद के दिशा निर्देश पर हुई। एजीएसटी की कार्रवाई गुप्त सूचना...