बागपत, जुलाई 10 -- एसजीएसटी कार्यालय को बागपत में मर्ज किए जाने को लेकर व्यापारियों से लेकर जीएसटी अधिवक्ताओं, विशेषज्ञों में रोष व्याप्त है। मंगलवार रात्रि उन्होंने बैठक कर कार्यालय मर्ज न किए जाने की मांग की। जैन स्थानक शहर में मंगलवार रात्रि व्यापारियों व जीएसटी अधिवक्ताओं, विशेषज्ञों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में वक्ताओं का कहना था कि 1968 से बड़ौत में सेल्स टैक्स का दफ्तर खुला है, जीएसटी लागू होने के बाद इसे एसजीएसटी विभाग में तब्दील कर दिया गया। इसके अलावा बड़ौत में ही सेंट्रल जीएसटी का भी कार्यालय खुला हुआ है। यहां पर सबसे अधिक जीएसटी अदा करने वाले व्यापारी, उपभोक्ता मौजूद है। वक्ताओं का कहना था कि क्षेत्रफल की दृष्टि से भी बड़ौत में ही सब व्यवस्था मौजूद है। इतना सब होने के बावजूद बड़ौत कार्यालय को बागपत में मर्ज किया जा रहा है जोकि बहु...