कानपुर, मई 7 -- कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता आईआईए कार्यालय में एसजीएसटी से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक की गई। बैठक अपर आयुक्त ग्रेड-1 सैमुअल पॉल की ओर से करदाताओं को प्रोत्साहित करने व समस्याओं के समाधान के लिए बुलाई गई थी। करदाताओं ने जीएसटी कानून के तहत आ रही प्रमुख समस्याओं को विस्तार से रखा। विभागीय अधिकारियों ने सभी शिकायतों एवं सुझावों को गंभीरता से सुना। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि समस्याओं को उच्च स्तर पर उठाएंगे। साथ ही, करदाताओं को कानून के तहत उपलब्ध छूट एवं राहत का लाभ देने के लिए भी मार्गदर्शन दिया जाएगा। बैठक में अपर आयुक्त ग्रेड-2 संजय पाठक, डिप्टी कमिश्नर गरिमा मारिया, कौशलेस सिंह, सुनील वैश्य, आलोक अग्रवाल, दिनेश बरासिया, हर्षल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...