रांची, फरवरी 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। संजय गांधी मेमोरियल कॉलेज की एनएसएस इकाई-3 का सात दिनी विशेष शिविर सोमवार से पंडरा में शुरू हुआ। कॉलेज की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पंपा सेन विश्वास के नेतृत्व में शिविर 3 मार्च तक चलेगा। उद्घाटन मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ राजेश कुमार, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ बोनिता दिवाकर, डॉ सुखदेव साहू आदि मौजूद थे। प्राचार्य ने सभी को एनएसएस का प्रतिनिधि बनने की सलाह दी। डॉ पंपा ने कहा कि पंडरा गांव में भ्रमण कर स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम, पौधरोपण, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति, शिक्षा, संस्कृति, नुक्कड़ नाटक, रैली, पोस्टर के साथ सर्वेक्षण कार्य किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...