किशनगंज, नवम्बर 17 -- किशनगंज। संवाददाता खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में, जिला शतरंज संघ तथा इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी के सहयोग से स्थानीय सम्राट अशोक भवन में सोमवार को तीन-दिवसीय राज्य स्तरीय बालिका शतरंज प्रतियोगिता (अंडर-14, 17 एवं 19 आयु वर्ग) के दूसरे दिन सोमवार के मुकाबले जारी रहे। इसमें प्रदेश के 9 प्रमंडलों से कुल 97 बालिका खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के उद्देश्य से आपस में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा टूर्नामेंट डायरेक्टर एवं चेस क्रॉप्स अकादमी के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि चौथे राउंड की समाप्ति के बाद अंडर-14 आयु वर्ग में दरभंगा प्रमंडल की मनीषा यादव और मुंगेर प्रमंडल की इशिका 4-4 अंको...