धनबाद, अक्टूबर 13 -- धनबाद धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के रजिस्टर्ड वॉलीबॉल खिलाड़ी रांची के टाना भगत इनडोर वॉलीबॉल स्टेडियम खेलगांव में सोमवार को आयोजित एकदिवसीय एसजीएफआई अंडर 14 वॉलीबॉल ट्रायल में धनबाद के आठ वॉलीबॉल खिलाड़ी भाग लेंगे। ट्रायल में भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ी आज धनबाद रेलवे स्टेशन से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से रांची रवाना हो गए। ट्रायल में भाग लेनेवाले खिलाड़ियों में रोहित कुमार मित्तल, दीपक कुमार, रोहित यादव, गौरव दत्त, आदर्श सिंह, शिवम कुमार, ऋषि सिंह, राहुल सिंह शामिल हैं। चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में झारखंड राज्य वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...