किशनगंज, अक्टूबर 27 -- किशनगंज। संप्रति पूर्णियां में प्रमंडल स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें विभिन्न आयु वर्गों से जिले के कुल 14 बालक-बालिका खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय एसजीएफआई शतरंज प्रतियोगिता में अपने प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करने हेतु किया गया। उपरोक्त जानकारी जिला प्रशासन के हवाले से स्थानीय जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता तथा आयोजन सचिव एवं चेस क्रॉप्स अकादमी के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में संपन्न कराई गई थी। इनके अंडर-14 बालक वर्ग में बाल मंदिर स्कूल के सुरोनोय दास और सेंट जेवियर्स स्कूल के आयुष आनंद चयनित हुए। बालिका वर्ग में सेंट जेवियर्स स्कूल की जयश्री प्रभा और अराध्या सिंह तथा बाल मंदिर स्कूल की पलचीन जैन का चयन हुआ। अंडर-17 बालक वर्ग में...