धनबाद, दिसम्बर 23 -- धनबाद। हिमाचल प्रदेश में 5 जनवरी 2026 से आयोजित होने वाली छ दिवसीय एसजीएफआई अंडर 14 वॉलीबॉल बालक एवं बालिका वालीबॉल लीग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली झारखंड एसजीएफआई वालीबॉल टीम का 10 दिवसीय वालीबॉल कोचिंग कैंप का आयोजन रांची के खेल गांव स्थित इनडोर स्टेडियम में होगा। 24 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक वॉलीबॉल कैंप का आयोजन होगा। एसजीएफआई झारखंड वालीबॉल चैंपियनशिप में धनबाद के रोहित कुमार एवं आरूषा शाहिद को टीम में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ियों को 23 दिसंबर अपराह्न 12 बजे रांची इनडोर स्टेडियम में रिपोर्ट करना है। यह जानकारी जिला वालीबाल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने दी है। खिलाड़ियों के सिलेक्शन पर एसएम हाशमी, प्रमोद कपूर, सूरज प्रकाश लाल, जितेन कुमार, जुबेर आलम, सांसद ढुल्लू महतो, विधायक राज सिन्हा,वैभव सिन्हा,प्र...