मथुरा, नवम्बर 15 -- मथुरा। विद्या भारती की 36वीं अखिल भारतीय हॉकी व कराटे प्रतियोगिता शनिवार को श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में सम्पन्न हुई। यहां श्रीजी बाबा की अंडर-19 पुरुष टीम ने जीत हासिल कर एसजीएफआई की राष्ट्रीय स्पर्धा में स्थान तय किया है। इससे विद्यालय में हर्ष का माहौल है। तृतीय दिन मुख्य अतिथि नितिन दीक्षित, विशिष्ट अतिथि छवि दीक्षित, क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू, प्रबंधक प्रो डॉ तेजपाल सिंह, प्रधानाचार्य हरेंद्र कुमार सारस्वत ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। संगीताचार्य कृष्णकांत शर्मा ने भजन सुनाए। यहां उत्तर प्रदेश, राजस्थान, के विभिन्न क्षेत्रों की टीमों ने कौशल प्रदर्शन किया। श्रीजी बाबा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। शाम को भजनसंध्या से धार्मिक माहौल हो गया। संच...