रामगढ़, जुलाई 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के खेल इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में अंकित एक क्षण में, अंडर-19 बालक खो-खो टीम झारखंड और बिहार राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए सीबीएसई क्लस्टर थ्री टूर्नामेंट 2025 की विजेता बनी है। स्कूल परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जब खेल प्रेमियों और साथी छात्रों ने विजेताओं पर पुष्पवर्षा की। खिलाड़ियों को मालाएँ पहनाई गईं और खेल के पीछे के मार्गदर्शकों को गुलदस्ते देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य हरजाप सिंह ने टीमों की सराहना करते हुए कहा, कि यह जीत सिर्फ़ एक जीत नहीं है, बल्कि समर्पण, अनुशासन और टीम वर्क से हासिल की जा सकने वाली उपलब्धियों का प्रतीक है। हमें अपने युवा सितारों पर बेहद गर्व है। विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने प्रत्येक खिलाड़ी के प्रयास की व्यक्ति...