देहरादून, नवम्बर 18 -- देहरादून। गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रेसकोर्स में मंगलवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रतिभा अत्री,गुरु राम राय शिक्षण संस्थान के शिक्षा अधिकारी जीएस तोमर, वीएएम थपलियाल और विजय नौटियाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस वर्ष वार्षिकोत्सव का विषय वार एंड पीस रखा गया था। कार्यक्रम में उत्तराखंड स्थापना दिवस और गद्दीनशीन महाराज देवेंद्र दास के महंत पद ग्रहण की रजत जयंती भी संयुक्त रूप से मनाई गई। छात्रों ने इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं का मन मोह लिया। इस वर्ष छात्रों को कुसुमलता मेमोरियल पुरस्कार सहित अनेक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की समन्वयक राखी बहुगुणा, ममता श...