देहरादून, जनवरी 27 -- श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) सहित एसजीआरआर गुप के संस्थानों में रविवार को देशभक्ति और उल्लासा के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान विवि परिसर और श्री दरबार साहिब में ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अनुशासित परेड से सबका मन मोह लिया। श्री दरबार साहिब परिसर में सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास ने सुबह नौ बजे तिरंगा फहराया। वहीं विवि में कार्यवाहक कुलपति प्रो. कुमुद सकलानी ने तिरंगा फहराया। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. उत्कर्ष शर्मा ने तिरंगा फहराया। इस दौरान विवि के कुलसचिव डा. लोकेश गम्भीर ने संविधान निर्माताओं की अकांक्षाओं को पूर्णं करने का संकल्प लेने की बात सभी से कही।कार्यक्रम...