देहरादून, नवम्बर 8 -- श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को रोजगार, स्वरोजगार, छात्रवृत्ति, कौशल विकास से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। शनिवार को उत्तराखंड की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में "मेरी योजना" पुस्तक व राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, कुलपति एसजीआरआर विवि, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्नातक स्तरीय विद्यार्थियों के लिए रोजगार, स्वरोजगार, छात्रवृत्ति, कौशल विकास से संबंधित राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया गया। विधायक चमोली ने "मेरी योजना" पुस्तक की प्रशंसा की और ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा। कहा क...