चमोली, मई 17 -- श्रीगुरु रामराय पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग (जयकंडी) शनिवार को नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय में इस सत्र में अब तक 110 नए छात्र छात्राएं प्रवेश ले चुके हैं। प्रधानाचार्य बुद्धिबल्लभ डोभाल ने कहा कि विद्यालय में छात्र काउंसिल (परिषद) का भी गठन किया गया। सार्थक नैनवाल व अक्षिता भंडारी को हेड ब्वॉय व हेड गर्ल चुना गया। तेजस्विन पुरोहित व आरोही नवानी को सहायक हेड ब्वॉय व हेड गर्ल, प्रणव भंडारी व प्रियांशी बिष्ट को खेलकूद गतिविधियों का हेड ब्वॉय व हेड गर्ल तथा अभिषेक बिष्ट व संस्कृति थपलियाल को खेलकूद गतिविधियों के लिए सहायक हेड ब्वॉय व सहायक हेड गर्ल, अथर्व शर्मा व कुमकुम को अनुशासन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए हेड ब्वॉय व हेड गर्ल तथा हितेश पंवार व श्रेया नवानी को सहायक हेड ब्वॉय व हेड गर...