देहरादून, नवम्बर 21 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। एसजीआरआर पब्लिक स्कूल नेहरुग्राम का वार्षिकोत्सव सृजन शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में स्पोर्ट्स ट्रॉफी विजेता आकाश हाउस, उप विजेता जल हाउस रहा। 2024-25 सत्र के 10, 12 वीं के टॉपर्स सम्मानित किए गए। इससे पहले मुख्य अतिथि मेयर सौरभ थपलियाल, विशिष्ट अतिथि विजय नौटियाल, वीएम थपलियाल, प्रिंसीपल गणेश बिडालिया, सामाजिक कार्यकर्ता मंजू टम्टा ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सरस्वती वंदना, दुर्गा स्तुति, नाटक भगवान, गढ़वाली, पंजाबी, मराठी, नेपाली, हरियाणवी गीतों पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य किया। ऑपरेशन सिंदूर पर नृत्य नाटिका ने दर्शकों की आंखों को नम किया। अभिभावकों ने भी फन गेम्स में हिस्सा लिया। संचालन वेदिका मौर्य, रॉबिन मखलोगा ने किया। मौके ...