देहरादून, जनवरी 24 -- देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल द्वारा प्रतिस्पर्धी अनुसंधान अनुदान के लिए शोध प्रस्ताव लेखन पर एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विश्वविद्यालय में अनुसंधान संस्कृति को मजबूत करना तथा वैश्विक शैक्षणिक सहयोग को नई दिशा देना था। कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति डॉ. प्रतापन के. पिल्लई, कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर एवं आयोजन सचिव डॉ. अशोक भंडारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य वक्ता के रूप में जापान के हिरोशिमा विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वी. जी. पराले तथा भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के पूर्व सलाहकार डॉ. एस. के. वार्ष्णेय ने शोध प्रस्ताव लेखन, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और उच्च प्रभाव वाली प्रकाशनों के व्यावहारि...