देहरादून, फरवरी 22 -- श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के इनोवेशन एण्ड इन्क्यूबेशन सैन्टर द्वारा बौद्विक संपदा अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। विवि सभागार में शनिवार को हुई कार्यशाला यूकॉस्ट के सहयोग से हुई। शुभारंभ मुख्य अतिथि यूकॉस्ट वैज्ञानिक डॉ. हिमांशु गोयल, एसजीआरआर कुलपति प्रो. डॉ. कुमुद सकलानी, कुलसचिव डॉ. लोकेश गम्भीर, प्रो. डॉ. द्वारिका प्रसाद मैठाणी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। मुख्य अतिथि डॉ. हिमांशु गोयल नें पेटेन्ट, कॉपीराइट के अंतर को समझाया। वैज्ञानिक डॉ. एम मुरुगानंदम ने कृषि-उद्यमिता आधारित नवाचार और स्टार्टअप विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ. अशोक साहनी ने ग्रीन अर्थव्यवस्था में बौद्विक संपदा अधिकार और उद्यमिता की भूमिका पर व्याख्यान दिया। गुरुकुल कांगड़ी विवि के प्रो. सत्येन्द्र राजपूत, डॉ. अरूण भट्ट ने भी विचार रखे। विवि ...