देहरादून, अप्रैल 21 -- श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की छात्रा हंसिका सक्सेना डीआईटी विश्वविद्यालय में आयोजित ब्रिटिश फॉर्मेट वाद-विवाद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित की गईं। इस प्रतियोगिता में विवि की टीम प्रथम उपविजेता रही। वादविवाद प्रतियोगिता भारतीय-मध्य पूर्व-यूरोपीय आर्थिक गलियारा भारत के भू-राजनीतिक प्रभाव को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा विषय पर पर आयोजित की गई थी।वाद-विवाद के विषय के पक्ष में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की टीम ने अपना पक्ष रखा। एसजीआरआरयू की टीम का प्रतिनिधित्व हंसिका सक्सेना और साक्षी कौन्कलैन ने किया। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्रीमहंत देवेंद्र दास ने विजेता छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में छात्र-छात्राओं को राजनीतिक समझ के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों की जानकारी भी ह...