लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- मंडल स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मुकाबले में एसके स्पोर्टिंग क्लब गोला ने जीत हासिल की है। जिला फुटबाल संघ के तत्वाधान में स्वर्गीय राजेंद्र गिरि स्टेडियम में गुरुवार को सेमी फाइनल मैच खेला गया। मुख्य अतिथि सभासद हर्ष अवस्थी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल में किक लगाकर पहला सेमीफाइनल मैच शुरू कराया। सेमीफाइनल सुमेरनगर और एसके स्पोर्टिंग क्लब गोला के मध्य खेला गया। रोमांचक मैच में एसके स्पोर्टिंग क्लब गोला ने शून्य के मुकाबले एक गोल कर फाइनल में स्थान सुनिश्चित कर लिया। मैंच में निर्णायक की भूमिका कमाल अहमद,सहायक अरशद व अमन कुमार ने निभाई। मैच की कमेंट्री हाजी अकील अहमद और राजेंद्र निषाद ने की। इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव अफसर अली, सभासद कफील अहमद, भोली गिरि, रजत गुप्ता, मनोज गिरि...