हजारीबाग, अगस्त 4 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। एसके सिन्हा फाउंडेशन संस्थान के तत्वाधान में रविवार को पौधा रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कटकांडा प्रखंड स्थित सुनील बिहार कैंपस में प्रथम चरण में 50 फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। जिसमें टिंबर के वृक्ष शामिल है। उक्त जानकारी देते हुए संस्था के सचिव विनय प्रसाद बीनू ने बताया कि एक सप्ताह के दौरान 250 विभिन्न प्रकार के पौधारोपण करने का लक्ष्य है। कहा स्वर्गीय सिन्हा की स्मृति में स्थापित संस्था का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण करना है। उन्होंने यह भी बताया कि पौधों की रक्षा के लिए बांस से बने गेबियन भी लगाए जाएंगे ताकि पौधों को जानवरों की ग्रास से बचाया जा सके। मालूम हो कि एस के सिन्हा फाऊंडेशन पिछले कई वर्षों से समाज सेवा के विभिन्न आयामों को सरजमीं पर उतरने का काम करते रही है। मौ...