पीलीभीत, अप्रैल 27 -- एसके पब्लिक स्कूल मझोला के कक्षा एक से 11 तक के छात्रों की ओर से आगामी सत्र के लिए नयी पार्लियामेंट का गठन किया गया, जिसमें बच्चों ने हेड बॉय, हेड गर्ल, डिप्टी हेड बॉय, डिप्टी हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, स्पोस्ट्स कैप्टन, सांस्कृतिक प्रभारी, इको क्लब के लिए 120 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए। बच्चों द्वारा कक्षावार गुप्त मतदान का प्रयोग करते हुए नयी पार्लियामेंट का गठन किया गया। बच्चों द्वारा हेड बॉय में प्रीतपाल सिंह, हेड गर्ल में सिमरन कौर, डिप्टी हेड बॉय में अर्जुनदीप सिंह, डिप्टी हेड गर्ल में नवरोज कौर का चयन किया गया। हाउस कैप्टन में विक्रमजीत सिंह, भूपेन्द्र सिंह, करनवार सिंह, अर्पित सिंह गिल, राधिका गोयल, चयनप्रीत कौर, रमनदीप कौर, कोमलप्रीत कौर का चयन हुआ। स्पोट्र्स कैप्टन में यवुराज सिंह, जननीत कौर तथा अनुशासन कमेटी ...