जमशेदपुर, मार्च 21 -- टेल्को कॉलोनी स्थित एसके पब्लिक स्कूल ने काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) से इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) पाठ्यक्रम के लिए संबद्धता प्राप्त कर ली है। यह जानकारी स्कूल परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में स्कूल के अध्यक्ष रंजीत धर ने दी। उन्होंने कहा कि स्कूल के बुनियादी ढांचे, शिक्षकों की योग्यता, शैक्षणिक संसाधनों और समग्र प्रबंधन का गहन मूल्यांकन किया गया, जिसमें स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान सचिव मिथिलेश घोष, कोषाध्यक्ष अमित बोस एवं प्राचार्य मौसमी दत्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...