बदायूं, जुलाई 21 -- सावन मास में बदायूं से नाग नागिन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे तमाम लोग आध्यात्मिक दृष्टि से देख रहे हैं तो वहीं वहीं कुछ लोग नाग नागिन को पकड़वाकर सुरक्षित स्थान पर छुड़वाने की मांग वन विभाग के अधिकारियों से कर रहे हैं। शहर के श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में पाँच दिन से लगातार नाग नागिन की आवाजाही बनी हुई है। नाग नागिन स्कूल की बाउंड्रीवाल पर आते जाते देखे जाते हैं। किसी ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को लेकर ख़ूब चर्चाएँ हो रही हैं। इधर नाग नागिन को लेकर छात्रों को कॉलेज में जिस तरफ झाड़ियाँ उधर जाने नहीं दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...