जौनपुर, नवम्बर 16 -- थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। एसकेबी शिक्षण संस्थान, रग्घुपुर बेहड़ा में शनिवार को डीजी शक्ति योजना के तहत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएड एवं आईटीआई के कुल 256 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह ने कहा कि सरकार की यह योजना शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव ला रही है। टैबलेट मिलने से कमजोर एवं आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र-छात्राएं भी घर बैठे गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि टैबलेट का उपयोग केवल शैक्षिक कार्यों में ही करें और किसी भी प्रकार के दुरुपयोग से बचें। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. विमल कुमार सिंह, प्रबंधक रणंजय सिंह, संरक्षक डॉ. इंद्रपाल सिंह, धर्मपाल सिंह, प्...