भागलपुर, सितम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। एसकेपी विद्या विहार के विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर विद्यालय की प्रबंध निदेशक शोभा सिंह, कार्यपालक निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह, शैक्षिक निदेशक विनीता सिंह, निदेशक अभिषेक सिंह, निदेशक निशांत विक्रम, सचिव मणिकांत विक्रम, प्राचार्य सीडी सिंह ने किया। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यार्थियों ने नृत्य और संगीत से जुड़े कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विद्यालय के कार्यपालक निदेशक रणविजय सिंह ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे लोग अपनी प्रतिभा का सदुपयोग देश और दुनिया की प्रगति में करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...