एटा, फरवरी 25 -- यूपी बोर्ड के पहले दिन तहसील अलीगंज क्षेत्र के गांव बिथरा स्थित केन्द्र एसकेडी स्कूल में 40 से 50 मिनट देरी से उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की गई। उत्तर पुस्तिकायें देरी से मिलने के कारण परीक्षार्थियों ने केन्द्र पर हंगामा किया गया। हंगामा करने के बाद परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं प्रदान की गई। मंगलवार को परीक्षार्थियों ने इसकी शिकायत एसडीएम अलीगंज विपिन मोरल को शिकायती पत्र सौंपकर की है। एसडीएम तहसील परिसर स्थित कार्यालय में शिकायती पत्र देने पहुंचे परीक्षार्थियों में गौरव, अनिकेत, विशाल, सुरजीत, अनुज शाक्य, अंशुल ने बताया कि बिथरा स्थित एसकेडी स्कूल में परीक्षा के पहले दिन ही 40 से 50 मिनट देरी से उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की गईं। कक्षाओं में परस्पर परिवर्तन किया जाता रहा। देरी से उत्तर पुस्तिका मिलने के कारण उनकी परीक्षा...