बाराबंकी, जनवरी 30 -- बाराबंकी। लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही विंटर चैलेंजर ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें एसकेटी क्रिकेट अकादमी ने यॉर्क क्रिकेट अकादमी को तीन विकेट से हराकर जीत दर्ज की। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने के बाद यॉर्क क्रिकेट अकादमी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया गया। टीम की तरफ से विकास यादव ने 75 रन, रिजुल पटेल ने 61 रन, कार्तिकेय सिंह के 56 रनों की बदौलत 49.2 ओवरों में 273 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एसकेटी क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मनीष शर्मा ने सर्वाधिक 4 विकेट, शिवम पांडे एवं अतुल वश्विकर्मा ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसकेटी क्रिकेट अकादमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हिमांशु असनोरा ने नाबाद 152 रन की पारी खेली। वही...