मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय के निर्देश पर एसकेजे लॉ कॉलेज में रविवार को स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनुराधा पाठक, प्राचार्य डॉ. केकेएन तिवारी, उप प्राचार्य प्रो. बीएम आजाद, महाविद्यालय एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एसपी चौधरी, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. बीएम दीक्षित, प्रो. आरए सहाय, प्रो. सौम्या, अशोक सिंह आदि उपस्थित थे। प्राचार्य ने कहा कि हमसब जहां निवास करते हैं वहां और उसके आसपास सफाई करते हैं। उसी तरह हमें सार्वजनिक स्थलों को भी स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। डॉ. पाठक ने स्वछता जागरूकता अभियान के उद्देश्य एवं लक्ष्य को विस्तार से बताया। स्वच्छता अभियान में प्रो. पंकज कुमार, प्रो. आरए सहाय...