मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेजे लॉ कालेज में सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व कालेज के संस्थापक सचिव व पूर्व अध्यक्ष स्व. एलएपी शाही की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री निर्मला देवी थीं। इस मौके पर कॉलेज अध्यक्ष एसके मिश्रा, सचिव डॉ. उज्ज्वला मिश्रा, आरडीएस कालेज की प्राचार्य डॉ. अनीता सिंह, आरबीबीएम की प्राचार्य प्रो. ममता रानी, एमपी सिन्हा साइंस कालेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. नलिन विलोचन, निदेशक जयंत कुमार, प्राचार्य प्रो. केकेएन तिवारी, पूर्व सिंडिकेट सदस्य डॉ. हरेंद्र कुमार आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पूर्व महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। महाविद्यालय के अध्यक्ष एसके मिश्रा ने स्व. एलपी शाही के जीवनी एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। ...