चतरा, नवम्बर 16 -- चतरा, प्रतिनिधि । सदर प्रखंड के टोंगरी टांड़ और पकरिया में रविवार को शांतिकृत निश्चय सेवा फाउंडेशन, चतरा की ओर से जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आर्थिक रूप से कमजोर तथा ऐसे परिवार जो काफी परेशान है, उन्हें इस पहल के तहत चावल, दाल, आलू, प्याज, नमक, तेल सहित आवश्यक खाद्य सामग्री के 100 पैकेट उपलब्ध कराए गए। बच्चों के बीच स्नैक्स और बिस्किट भी बांटे गए, जिससे लाचार लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला। फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना संस्था का प्रमुख उद्देश्य है। आगे भी एसकेएस फाउंडेशन जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम चलाता रहेगा। साथ ही सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में भी संस्था सक्रिय भूमिका निभाएगी...