बहराइच, अक्टूबर 8 -- बहराइच। डॉ. सर्वेश कुमार शुक्ला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज सबलापुर बहराइच में बीएएमएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा क्रिया शरीर विभाग के तत्वावधान में एक भव्य मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का संयोजन एवं निर्देशन डॉ. मनीष कुमार शर्मा क्रिया शरीर विभाग द्वारा किया गया। शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद कुमार चौरसिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्राचार्य डॉ. आनंद कुमार चौरसिया ने कहा कि केवल पाठ्य ज्ञान ही नहीं, बल्कि वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को भी बढ़ावा देते हैं। मैनेजर आस्था शुक्ला,डॉ. शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ. चंद्रशेखर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...