मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, वसं। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) 13 अगस्त को विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो दिवस मनाएगा। इसकी जानकारी मोर्चा के चंद्रमोहन प्रसाद सिंह ने गुरुवार को दी। बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए गोशाला रोड में बैठक हुई। इसमें विदेश व्यापार नीति पर चर्चा करते हुए केंद्र सरकार को इसमें पूरी तरह विफल बताया गया। कहा कि केंद्र सरकार ने अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी से परेशान होकर ब्रिटेन से मुक्त व्यापार समझौता किया है। यह पूरी तरह से किसान व मजदूर विरोधी है। मौके पर रूदल राम, मृत्यंजय सिंह, चंद्रमोहन प्रसाद, राजू साह, रामकिशोर झा, लालाबाबू महतो, काशीनाथ सहनी, विवेक यादव, हबीब अंसारी, टीपू सुल्तान, मदन प्रसाद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...