हल्द्वानी, सितम्बर 11 -- हल्द्वानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एसकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पैरा लीगल वॉलंटियर (पीएलवी)/न्याय मित्र शैलेश पंत ने छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने, ओवर स्पीड के घातक परिणामों, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, सड़क सुरक्षा उपकरणों के महत्व पर जानकारी दी। उन्होंने अनुशासन के साथ-साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निशुल्क विधिक सहायता सेवाओं के बारे में भी छात्रों को बताया। प्रशासक ऋषभ जोशी, उप प्रधानाचार्या भामिनी जोशी ने भी छात्रों को प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...