अमरोहा, नवम्बर 24 -- मंडी धनौरा। नौगावां सादात विधानसभा में आयोजित प्रतियोगिता में क्षेत्र के एसकेएम इंटर कॉलेज घंसूरपुर माफी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। सोमवार को कालेज प्रबंध समिति ने विजेताओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा विजय लक्ष्मी, तनु, वंशिका, छाया ने अपने-अपने प्रतियोगिता वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गौरतलब है कि प्रतियोगिता बीती 22 व 23 नवंबर को श्रीराम इंटर कॉलेज बादशाहपुर में हुई थी। इसके अलावा कांठ विधानसभा में आयोजित प्रतियोगिता में पंकज कुमार ने गोला फेंक व डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रबंधक मोहम्मद हसन, प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान, चंद्रपाल सिंह, मोहित कुमार, नवनीत चौहान, हंसा चौहान, रिहाना और बुशरा आदि रहे...