अमरोहा, अप्रैल 22 -- क्षेत्र के गांव हलपुरा में संचालित एसकेएम इंटर कॉलेज में पृथ्वी दिवस पर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण संग एक-एक पौधा रोपित करने की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान ने ग्लोबल वार्मिंग पर अपने विचार रखे। निदेशक मोहम्मद हसन ने अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनके संरक्षण पर प्रकाश डाला। पर्यावरण संरक्षण पर विद्यार्थियों को जानकारी दी। इस दौरान मोहित चौधरी, नरदेव त्यागी, फरहा खान, रुखसार खान, याकूब रजा, हंसा चौहान, नवनीत चौहान, देवेंद्र पाल सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...