मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुघर्टना में जख्मी होने पर एसकेएमसीएच के वार्ड एक में भर्ती कराया गया मोतिहारी जेल का बंदी सत्येंद्र कुमार साह (30) गुरुवार की देर रात हथकड़ी सरकाकर फरार हो गया। फरार होने से पहले उसने खुजली होने का बहाना बनाकर अपने हाथ में काफी मात्रा में सरसों का तेल लगा लिया था। तेल लगाने से उसका हाथ चिकना हो गया था। मौका पाकर वह तेल से चिकने किए गए हाथ से हथकड़ी सरकाकर से फरार हो गया। उसे बेड पर न देखकर उसकी अभिरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों में बेचैनी छा गई। एसकेएमसीएच परिसर में उसकी खोजबीन की गई, लेकिन नहीं मिला। इसके बाद अभिरक्षा में लगे सिपाही ने एसकेएमसीएच ओपी में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी राजकुमार गौतम ने बताया कि बंदी के फरार होने का आवेदन मिला है। एफआईआर दर्ज कर...