मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच की इमरजेंसी से हजारों रुपये की दवा चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। बुधवार को पूरे दिन एसकेएमसीएच में इसकी चर्चा होती रही। हालांकि, इसकी लिखित शिकायत नहीं की गई है। एसकेएमसीएच उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें इमजेंसी से दवा चोरी की कोई जानकारी नहीं है। फिरर भी वह इस मामले की जांच कराएंगे। सूत्रों ने बताया कि जिन दवाओं के चोरी होने की आशंका जताई जा रही है उनमें एंटीबायोटिक, गैस की दवा, सिरिंज, ग्लव्स आदि शामिल हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी कर्मी की मिलीभगत से दवाओं की चोरी हुई है। इन दवाओं के निजी नर्सिंग होम में बेच देने की भी आशंका जताई जा रही है। एसकेएमसीएच में बीएमएसआईसीएल से दवाओं की आपूर्ति होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...