मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच से बदले गए नवजात बच्ची को स्वास्थ्य होने के बाद मंगलवार को अस्पताल से छुटी दे दी गई। पुलिस के प्रयास के बाद बच्ची को चंचला कुमारी घर ले गई। उसके पति अजीत कुमार ने पुलिस से लड़का ढूंढने का आग्रह किया है। इधर, केस के अनुसंधानकर्ता अनुष्का आर्य ने बताया सभी बिंदुओं पर सत्यापित किया गया। अभी कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला है। अब एमसीएच में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की जाएगी। उसके बाद न्यायालय के आदेश पर नवजात का डीएनए जांच कराया जाएगा। अधीक्षक ने भी गायनेकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिमा कुमारी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच करा रहे हैं। उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया परिजनों के आवेदन पर जांच टीम गठित की गई है। उधर पुलिस को भी जांच में सहयोग की जा रही है।

हिं...