मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच में इलाज के लिए लाए गए मोतिहारी जेल के विचाराधीन बंदी सत्येंद्र कुमार साह के नेपाल भाग जाने की आशंका है। उसे मोतिहारी में तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था। गुरुवार की रात वह एसकेएमसीएच से भाग निकला। वह नेपाल के बाड़ जिले के बसंतपुर का निवासी है। उसके फरार होने की सूचना बिहार एसटीएफ को भी दी गई है। बिहार एसटीएफ की टीम बसंतपुर के थाना से उसके संबंध में सत्यापन कराने का प्रयास कर रही है। अहियापुर थाने में उसके फरारी का केस होने के बाद पुलिस निजी स्रोतों से इसकी जानकारी ले रहे हैं। बंदी के भागने में मोतिहारी जिला बल के दोनों सिपाही कृष्ण राज और अनुज पंडित को सस्पेंड कर दिया गया है। मोतिहारी एसपी ने इस मामले में ऑन ड्यूटी पुलिस पदाधिकारी शैलेंद्र महाराणा से भी स्पष्टीकरण मांगा है...