मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संत रविदास महासंघ के प्रदेश महासचिव जयमंगल राम ने एसकेएमसीएच परिसर से चाय-नाश्ता चलाने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों को हटाए जाने पर नाराजगी जताई है। शनिवार को उन्होंने दुकानदारों के साथ एक बैठक की। दुकानदारों ने कहा कि दुकान चलाकर ही वे परिवार का भरण पोषण एवं बच्चों की पढ़ाई का खर्च पूरा करते थे। बंद हो जाने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। दूसरी तरफ इमरजेंसी वार्ड व प्रसव वार्ड के मरीजों को गर्म पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्हें भटकना पड़ रहा है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि इन समस्याओं को लेकर सोमवार को एक ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा। मौके पर जिला महासचिव मनोज राम, अनुज कुमार राम, अमर कुमार राम, गणेश राम, दीपक राम, गरीबनाथ राम, सोनी लाल राम थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...