मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को मेडिसिन विभाग के पीजी की परीक्षा हुई। परीक्षा में पीजी के दोनों छात्र शामिल हुए। परीक्षा मेडिसिन विभाग की डॉ. नेहा की देखरेख में हुई। परीक्षा लेने के लिए दो बाह्य परीक्षा आये थे। एक बाह्य परीक्षक डॉ. शफत इमाम सिद्दिकी हेरीटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस वाराणसी से और दूसरे अभिषेक कामेंदु नारायण मेडिकल कॉलेज सासाराम से आये थे। आंतरिक परीक्षा के तौर पर मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार और डॉ. आरोहि थे। बाह्य और आंतरिक परीक्षकों ने क्लीनिकल मेडिसिन पर वाइवा लिया। इसके अलावा मरीजों को बुलाकर बीमारी का इलाज कैसे किया जायेगा, इसपर जनकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...