मुजफ्फरपुर, फरवरी 12 -- मुजफ्फरपुर। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में पांच में से तीन सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने ज्वाइन नहीं किया। सरकार की तरफ से पांच सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की पोस्टिंग एसकेएमसीएच में की गई थी। मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ रमाकांत प्रसाद ने बताया कि डॉक्टरों के योगदान नहीं करने से विभाग में डॉक्टरों की कमी है। आईसीयू में भी डॉक्टरों की कमी है। सूत्रों ने बताया कि ज्वाइन करने वाले दो में से एक डॉक्टर नियमित अस्पताल नहीं आ रहे हैं। इसकी शिकायत विभाग को मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...