मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच स्थित एमसीएच परिसर में शनिवार को एक युवक व युवती संदिग्ध स्थिति में पकड़े गए। युवक एसकेएमसीएच का ही कर्मी है। पूछताछ में दोनों कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। मौके पर पहुंचे सुरक्षा गार्ड ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका मरीज अस्पताल में भर्ती है। उसके साथ वह यहां रह रही है। उसने कहा कि युवक उसकी मदद करता है और वह सिर्फ उससे मिलने आई थी। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि बुधवार रात भी दोनों को संदिग्ध हालत में देखा गया था। तब भी कर्मियों ने समझाया था। इसके बाद पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने युवती को घर भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...